चिट्ठी के साथ बॉर्डर के पास पकड़ा गया कबूतर, लिखी थी बहुत बड़ी धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

चिट्ठी के साथ बॉर्डर के पास पकड़ा गया कबूतर, लिखी थी बहुत बड़ी धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू जिले के आरएस पुरा के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों ने एक कबूतर को पकड़ा है, जिसके पंजों में एक धमकी भरी चिट्ठी बंधी थी। इस चिट्ठी में जम्मू रेलवे स्टेशन को IED ब्लास्ट करके उड़ाने की धमकी दी गई थी। कबूतर के पकड़ में आने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संभवत: पाकिस्तान की ओर से आया यह कबूरत 18 अगस्त को रात करीब 9 बजे कटमरिया इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पकड़ा गया।

चिट्ठी में लिखा था ‘कश्मीर फ्रीडम’ और ‘टाइम हैज कम’

कबूतर के पंजों में बंधी चिट्ठी में उर्दू और अंग्रेजी में धमकी भरा संदेश लिखा था, जिसमें ‘कश्मीर फ्रीडम’ और ‘टाइम हैज कम’ जैसे शब्द लिखे गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान पहले भी भारत की सीमा में गुब्बारे, झंडे और कबूतरों के जरिए अलग-अलग तरीके से संदेश भेजता रहा है। लेकिन यह पहली बार है जब एक कबूतर के साथ इतनी गंभीर धमकी वाला संदेश पकड़ा गया है। सुरक्षा एजेंसियां मौजूदा खतरे और भारत-विरोधी साजिशों को देखते हुए इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं।

Jammu pigeon threat, border security alert, IED blast threat

कबूतर के पंजों में बंधी थी यह चिट्ठी।

 

डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्तों को तैनात किया गया

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बल इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह कोई शरारत थी या फिर कोई सुनियोजित साजिश। एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने कहा, ‘ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जा सकता। यह संभव है कि कबूतर को विशेष रूप से ट्रेनिंग देकर सीमा पार से भेजा गया हो।’ इस घटना के बाद जम्मू रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्तों को तैनात किया है। स्थानीय पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।

Read moreएशिया कप से पहले आई बहुत बड़ी खबर, पाकिस्तान में नहीं खेलेगा भारत

editor

Related Articles